अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

43 सेकेंड में सदन स्थगित, लोकसभा स्पीकर बोले, सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी दलों के हंगामे के चलते महज 43 सेकेंड में ही स्थगित कर दिया। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा।” उन्होंने विपक्षी सांसदों से सवालिया लहजे में कहा, “यह प्रश्नकाल है, क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं? आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते?”

उन्होंने कहा, “सदन गरिमा और उच्च कोटि‍ की परंपरा से चलेगा। सदन के अंदर न गरिमा गिरने दूंगा और न ही मर्यादा कम होने दूंगा।” उन्होंने कहा, “मेरा आपसे आग्रह है कि आप लोग प्रश्नकाल में सहयोग करें।” इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने कहा, “सरकार को समझना चाहिए कि किसानों के मुद्दे गंभीर हैं। किसानों के लिए सरकार को समाधान का रास्ता तैयार करना चाहिए। हम किसानों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। किसानों को इस बार झूठे दिलासे नहीं दिए जाने चाहिए।”

See also  पूरे साल की मेहनत का नतीजा था खिताब : मंधाना