अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सीएम साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का अंत करना है। इस संकल्प को पूरा करने, हमारी सरकार भी प्रदेश में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठा रही है। कल बीजापुर जिले के दक्षिण बस्तर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया है। हमारे जांबाज जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। मैं इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों और सुरक्षा अधिकारियों को बधाई देता हूँ