2023 तक 75 Vande Bharat Express का लक्ष्य, पीएम मोदी ने 7वीं को दिखाई हरी झंडी, देखें ट्रनों की पूरी लिस्ट
Vande Bharat Express: पीएम मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की सौगात दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि पीएम ने शुक्रवार का दिन काफी दुखद रहा। अहमदाबाद में उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया। उन्होंने सुबह अपनी मां को मुखाग्नि देने के बाद पहले से तय कार्यक्रम को ना टालते हुए 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देश को दी। केंद्र सरकार ने साल 2023 तक कुल 75 ट्रेनों के संचालित करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले रेलवे ऐसी 6 ट्रेनें संचालित कर रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस से पहले पहली सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन 2019 में लॉन्च की गई थी। मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत का उद्घाटन अक्टूबर में किया गया था। वहीं 11 दिसंबर को बिलासपुर-नागपुर मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई थी। शुक्रवार को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरु होने के साथ हाई-स्पीड ट्रेनों की कुल संख्या 7 हो गई है।
ये हैं वंदे भारत ट्रेनों की अपडेटेड लिस्ट
(Vande Bharat Express list)… वाराणसी- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल- गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली- अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई- मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर- नाग वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में सेमी हाई- स्पीड/हाई- स्पीड ट्रेनों (High-Speed Trains) की संख्या में नए साल 2023 में तेजी से इजाफा होने वाला है। क्योंकि अगस्त 2023 तक केंद्र ने 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा है। हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली नई ट्रेन पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वी भारत के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन की शुरुआत से पहले मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर ट्रायल रन किया गया था।
पीएम मोदी शुक्रवार पश्चिम बंगाल में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों से जुड़े। पीएम ने 2550 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कई सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास, कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता, कोलकाता मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन का उद्घाटन और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन भी किया।