अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सीएम साय ने आज 20 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई और कहा, हमारी सरकार राज्य आपदा मोचन बल को और अधिक सशक्त बना रही है। इसके तहत आज माना कैंप में आयोजित कार्यक्रम में 20 अग्निशमन वाहनों को नगर सेना, SDRF को समर्पित किया।
इसके साथ ही नवीन जिला सेनानी कार्यालय भवन एवं नवा रायपुर अग्निशमन भवन का लोकार्पण कर नगर सेना के अधिकारियों-सेनानियों को बधाई दी। कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।