अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

20 फीट ऊंचाई 9500 KG वजन, नए संसद भवन पर लगा विशालकाय अशोक स्तंभ, PM मोदी ने किया अनावरण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर शौर्य और साहस का प्रतीक कांसे से बना राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्‍तंभ का अनावरण किया।

कई चरणों से गुजरी बनाने की प्रक्रिया:

पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर सोमवार को राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया। इसे बनाने की प्रक्रिया आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी।

अनावरण पर विध‍िवत पूजा-अर्चना:

नए संसद भवन की छत पर राष्‍ट्रीय चिन्‍ह के अनावरण के मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला के अलावा कई अन्‍य नेता मौजूद रहे।

9,500 किलो है वजन:

नए संसद भवन की छत पर बने राष्‍ट्रीय चिन्‍ह का वजन 9,500 किलो है। इसकी लंबाई 6.5 मीटर है। यह कांसे से बना है।

 

 

See also  भनपुरी के अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, इलाके के लोग सहमे