अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। 20 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए बिगुल बजेगा, 20 जनवरी से आचार संहिता लगेगी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कल यानी 18 जनवरी को होगा. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक शुरू हो चुकी है.
नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक जारी है. अचार संहिता लागू होने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की यह अंतिम बैठक है. इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और उप निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े है. कल यानी 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. वहीं 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग सकता है.