अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, एडमोंट (कनाडा ) : कनाडा के एडमोंट में शुक्रवार की एक अपार्टमेंट में 20 वर्षीय भारतीय छात्र हरशंदीप सिंह की गोली मरकर हत्या कर दी गई । हफ्तेभर में दूसरी बार किसी भारतीय को निशाना बनाया गया है । हरशंदीप पंजाब का रहने वाला था । पढ़ाई के साथ- साथ वह सिक्यूरिटी गार्ड की भी नौकरी करता था । मामले में इवान रेन और जूडिथ सलतो नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस सारे मामले का विडियो भी रिलीज़ किया गया है जिसमे दिख सकता है की कैसे दोनों आरोपी हरशंदीप को सीढ़ी के पास ले जाकर उसे पीछे से गोली मार देते है।