अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

20 दिन बाद भी परिजनों का बयान नहीं ले पाई पुलिस : शहजाद खुदखुशी केस

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  टिकरापारा में मोटर गेराज संचालक शहज़ाद की आत्महत्या को 20 दिन से ज़्यादा हो गए। लेकिन पुलिस अब तक परिजनों का ही बयान नहीं ले पाई है। पुलिस का दावा है की इस मामले की जाँच चल रही है। मृतक के घर से जब्त सुसाइड नोट को जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। सुसाइड नोट से मृतक की हैंडराइटिंग का मिलान किया जा रहा है की वह नोट उसने ही लिखा है की नहीं। रिपोर्ट अब तक आयी नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कारवाई की जाएगी। इसलिए इस मामले में अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इस मामले में जिस हवलदार का नाम आया है उसे ज़िले से बहार कर दिया गया है। लेकिन उसकी भूमिका को लेकर भी पुलिस कुछ नहीं बता रही है।

See also  Chhattisgarh विधानसभा के डिप्टी स्पीकर Manoj Singh Mandavi का निधन