अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

18 ट्रेनें रद्द देखें पूरी लिस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। नागपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 20 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जून तक ऑटो सिग्नलिंग, नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, छात्र आंदोलन के कारण 18 जून को दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, गोंदिया-दुर्ग स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया मेमू, कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेने 20 और 21 जून को रद रहेंगी। इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 और 22 जून को, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 20 जून को, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 21 जून को, सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 20 जून को रद्द रहेगी।

रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21 जून को, तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 जून को, बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 21 जून को, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून को, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 23 जून को रद्द रहेगी । टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 19 से 21 जून तक और इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21 से 23 जून को रद्द रहेगी।