अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

1500 करोड़ में सिग्नल, 1300 करोड़ से अंडरग्राउंड लाइन का होगा काम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का प्रायोरिटी कॉरीडोर निर्माण का काम अंतिम चरण में है। करीब 6 किमी लंबाई के ट्रैक में से सितंबर 2023 में चार किमी का ट्रैक ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा, बीते तीन सालों में कॉरीडोर निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 1000 करोड़ की राशि मिल चुकी है। इस राशि में से सिग्नलिंग पर 1500 करोड़ और अंडरग्राउंड लाइन पर 1300 करोड़ खर्च होंगे।

रानी कमलापति से सुभाष ब्रिज तक करीब चार किमी लंबाई में पांच मेट्रो स्टेशन हैं, इनमें से सुभाष ब्रिज मेट्रो स्टेशन से शेड व अन्य इंटरनल काम शुरू हो चुके हैं, इसके साथ ही पटरियां बिछाने का काम भी तेजी से हो रहा है। करीब 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है, दो किमी लंबाई की पटरियां बिछाना बाकी है, जो जुलाई आखिर तक बिछ जाएगी, जरूरत के हिसाब से राशि खर्च की जा रही है। सितंबर में हम ट्रायल शुरू कर देंगे।