अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

नलों में पानी की सप्लाई बंद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले के भिलाई शहर और रिसाली में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। अगर आप भी नल से पानी पू​र्ती करते हैं तो आप भी पानी का ज्यादा स्टोरेज करके रख लें। नहीं तो आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, भिलाई, रिसाली निगम में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। बताया जा रहा है कि नेहरू नगर ट्रैफिक टावर के पास पाइपलाइन फूट गई है। पाइपलाइन फूटने से कई हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसका मेंटेनेस का काम किया जाना है। जिसके चलते आज और कल भिलाई, रिसाली में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि जिन जगहों पर पानी की अधिक किल्लत होगी, वहां निगम की टेंकर से पानी की स्पलाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि भिलाई से नेहरु नगर और रिसाली निगम में जलपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में नल से पानी नहीं आएगी। ऐसे में भिलाई और रिसाली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

See also  हेलमेट नहीं लगाने वाले 365 बाइक चालकों पर कार्रवाई, नेशनल हाईवे में मुस्तैद रही यातायात यूनिट