अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

होमगार्ड को मिला अनुशासन और लगनशीलता का इनाम, राष्ट्रपति सेवा पदक से हुए सम्मानित

धमतरी। नगरसेना धमतरी में पदस्थ होमगार्ड मदनलाल सिन्हा को सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में महामहिम राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना धमतरी एस.के.शुक्ला ने बताया कि सिन्हा वर्ष 1984 से होमगार्ड के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, चुनाव, बाढ़ बचाव सहित विभिन्न स्थानों पर लगी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी निभाया। अपने ड्यूटी के दौरान उन्होंने हमेशा अनुशासन और लगनशीलता का परिचय दिया है। पदक प्राप्त होने महानिदेशक, होमगार्ड एवं फायर सर्विस अरूणदेव गौतम द्वारा सिन्हा को बधाई दी गई।

See also  आज भी रायपुर पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी