बलौदाबाजार। शहर के गार्डन चौक स्थित यादव होटल में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया, आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं होटल में रखे सिलेंडर फटने से एक फायर कर्मचारी घायल हो गया है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं आग तेजी से फैलने के कारण पास स्थित सब्जी दुकान व अन्य व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं, फिलहाल दमकल विभाग के समय पर पहुंचने से जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
यह घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। होटल व्यवसायी को किसी ने फोन पर सूचना दी कि उसके दुकान में आग लग गई है, उसके पहुंचने पर आग फैल चुकी थी, तत्काल दमकल को सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, इस दौरान होटल में रखा सिलेंडर फट गया, इससे दमकल विभाग का कर्मचारी घायल हो गया, उन्हें जिला हास्पिटल भिजवाया गया, जहां वह खतरे से बाहर है।
होटल में न छोड़ें सिलेंडर : फायर स्टेशन इंचार्ज
फायर स्टेशन इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना सुबह पांच बजे मिली, तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया, इस दौरान सिलेंडर फट गया, हमारा एक कर्मचारी घायल हुआ है। उन्होंने व्यवसायियों से अपील की है कि होटल में सिलेंडर न छोडे होली का त्यौहार सामने है, असामाजिक तत्व कुछ भी कर सकते हैं।