अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

हेयर डाई करने के बाद इस लड़की का हुआ ऐसा हाल, सुनकर रूह कांप जायेंगी आपकी

खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां हर मुमकिन तरीके अपना लेती हैं लेकिन कभी-कभी उनके तरीके का असर उल्टा हो जाता है और वो खूबसूरत दिखने की जगह अपना ऐसा हाल कर लेती हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ फ्रांस में रहने वाली एस्टिल नाम की एक महिला के साथ हुआ। एस्टिल ने बाजार से हेयर डाई खरीदा था लेकिन उनको जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि नहीं उनके साथ ऐसा भयानक हादसा होने वाला है।

19 साल की एस्टिल ने लोकल सुपरमार्केट से बालों में लगाने के लिए डाई खरीदी। एक इंटरव्यू में एस्टिल ने इस बात का खुलासा कि डाई लगाने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनके सिर में भीखुजली होने लगी, लेकिन जैसे ही वह अगली सुबह उठीं और जब उन्होंने अपना सिर देखा तो वो पहले के मुकाबले दोगुना साइज का हो चुका था।

आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे कि एस्टिल का सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि उनकी जीभ का आकार भी बढ़ने लगा था। एस्टिल जैसे ही डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें पता चला कि डाई में मौजूद PPD केमिकल की वजह से ये रिएक्शन हुआ है। इस रिएक्शन के बाद डॉक्टर्स ने एस्टिल को अस्पताल में रखा था और फिर उन्हें एड्रेनेलिन का इंजेक्शन लगाया। इसके कुछ समय बाद एस्टिल की हालत में सुधार आ गया था।