हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे, उससे पहले सोमवार को कई न्यूज चैनल्स ने अपना एग्जिट पोल दिखाया। वैसे तो सभी पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई, लेकिन एक न्यूज चैनल ने हिमाचल में कांग्रेस को राहत दी। इस पोल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। वहीं दूसरी ओर गुजरात और एमसीडी चुनाव में पार्टी की स्थिति काफी ज्यादा चिंताजनक लग रही।
हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटें
पूर्ण बहुमत के लिए 35 सीटें चाहिए। के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में 30-40 सीटें मिल सकती हैं। अगर ये सही हुआ तो वहां पर फिर से पंजे की सरकार बनेगी। इसके अलावा बीजेपी के खाते में 24-34 सीटें आई हैं। आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में काफी ज्यादा मेहनत की, लेकिन एग्जिट पोल में उसे जीरो सीट पर दिखाया गया, जबकि अन्य 4 से 8 सीट जीत सकते हैं।
वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी?
पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 41.68 प्रतिशत था, जबकि इस पोल में कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलते दिखया गए। वहीं बीजेपी 48.79 प्रतिशत से 42 पर आती दिख रही, जबकि AAP को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिला है।