अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

हिन्दी कविता की चुनिंदा पंक्तियां…

हिन्दी कविता की चुनिंदा पंक्तियां…

हिन्दी साहित्य को कई बड़े कवियों की ओर से काव्य-संग्रह मिले हैं जिनमें से कुछ विशेष पंक्तियों को हम अक्सर पढ़ते हैं। पेश हैं उन्हीं काव्य-संग्रहों से कुछ चुनिंदा पंक्तियां 

  • ओलंपिक में जाउंगी, खेल वहीं दिखलाउंगी
  • अपनी हिम्मत, अपने हाथों से, भविष्य नया बनाउंगी
  • खेल जीतकर स्वर्ण भारत को, पदक मैं भी दिलाउंगी
  • स्वर्ण दिलाकर भारत को, नंबर वन मैं ही बनाउंगी
  • खोयी गरिमा, खोया गौरव, वापस भारत को दिलाउंगी
  • यदि मारा मुझको कोख में मां की, ये इतिहास में कैसे बनाउंगी
  • पैदा होकर पढने दो मुझको, अपने हाथों से तभी मैं, उज्जवल भविष्य बनाउंगी
  • मार दिया यदि कोख में मां की, सपने भारत के पूरे मैं कभी नहीं कर पाउंगी
  • जीवन के सभी खेल जीतकर, भारत को महान बनाउंगी
  • अपने घर परिवार और समाज में, मान सभी का बढ़ाउंगी
  • मरने से पहले सब में, ये भेंट भारत को चढ़ाउंगी

(श्री राजकुमार चौरसिया)

         शिक्षक  

See also  सतना : शराब दुकान में डिस्काउंट नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग