अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था बदमाश, गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में तलवार लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सार्वजनिक जगह पर युवक अपने हाथ में तलवार लेकर लहरा रहा था। आने जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम कोसा का है।

दरअसल, मुलमुला पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसा गांव के प्राथमिक स्कूल के पास सार्वजनिक जगह पर युवक तलवार लहरा रहा है। आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहा है, जिसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी युवक रोहित बर्मन उम्र 36 वर्ष को पकड़ा। उसके पास से तलवार को भी जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट 25,27 की धारा के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। मुलमुला पुलिस ने आरोपी रोहित बर्मन के पास में रखे तलवार को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

See also  छत्तीसगढ़ : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने श्री अमित शाह को दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई...