अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हाथियों के झुंड ने महिला को कुचला, मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गरियाबंद। चिंघाड़ सुनकर अपने बेटे को देखने झोपड़ी से बाहर निकली महिला को हाथियों के दल ने मौत के घाट उतार दिया, मामले की जानकारी लगते ही सुबह वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें कि गरियाबंद वन मंडल के मैनपुर और धवलपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है।

दो दिन पहले किसानों की झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाया था, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हाथियों का दल धवलपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत झापान नाला पुलिया के ऊपर कक्ष क्रमांक 867 में रात 3 बजे के आसपास पहुंचा, हाथियों की चिंघाड़ से खेत में बने अपने झोपड़ी के भीतर सो रही आदिवासी महिला लक्ष्मी बाई अपने पुत्र को देखने के लिए बाहर निकली, बाहर निकलते ही हाथियों के दल ने उसे बुरी तरह पटकने के बाद कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

See also  छत्तीसगढ़ - शायराना अंदाज में CM भूपेश बघेल ने दिया रमन सिंह को जवाब, कहा- किसानों की "जेब" भरकर दिखायेंगे...