अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

हल्की बारिश की संभावना, 3 डिग्री पारा बढ़ेगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  राजधानी रायपुर और आस – पास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। बारिश के बाद भी तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, पारा 2-3 डिग्री चढ़ेगा और रात का तापमान बढ़ने से ठण्ड में कमी आएगी। दरअसल, समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल, 2 से 3 दिनों तक मौसम में ज़्यादा बदलाव नहीं आएगा। लेकिन उसके बाद से तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है।

समुद्र से 7.6 किमी की ऊंचाई पर तरफ बानी हुई है। सर्दी के मौसम में ये सिस्टम वातावरण को प्रभावित कर रहा है। इसी वजह से समुद्र से नमी आरही है। मौसम विशेषयगो का मानना है की सरगुजा संभाग में सरगुजा , जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर संभाग में गौरेला- पेंड्रा- मरवाही , बिलासपुर, रायगढ़ , सारंगढ़ – भीलाईगढ़ , सक्ति, मुंगेली , जांजगीर , कोरबा , रायपुर संभाग में रायपुर और बलौदाबाजार तथा दुर्ग संभाग में दुर्ग, बेमेतरा , कबीरधाम, राजनादगाऊं, अम्बागढ़ चौकी में कही – कही पर हल्की बारिश हो सकती है।

See also  CM ने मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय 5 एवं 6 हजार से बढ़ाकर, 9 हजार 540 रूपए करने की घोषणा की।