मध्यप्रदेश में खासतौर पर बेटियों के बीच नाना की छवि बनाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में भारत माता चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहे तक “लाड़ली लक्ष्मी पथ” का नामकरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित छात्राएं उपस्थित रही। इससे पहले सीएम शिवराज ने लाडली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण किया। सीएम ने कहा कि बेटियां पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी काम कर रही है। बेटियां बोझ नहीं वरदान है मध्य प्रदेश की लाडली बेटियां हर तरफ अपनी सफलता का हुनर दिखा रही हैं लाडली लक्ष्मी योजना इनके जीवन में बदलाव लाने के लिए शुरू की गई थी जिसका लाभ बेटियों को समय-समय पर दिया जा रहा है।सीएम ने बताया कि आज पूरेकि मध्यप्रदेश में बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना 2 लॉन्च की गई है।
लाडली लक्ष्मी पथ
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों की एक एक सड़क का नाम लाडली लक्ष्मी पत्रिका जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि हमने बेटियों के सम्मान में सड़क का नाम “लाड़ली लक्ष्मी पथ” किया है। अमानत है हमारी यह बेटियां! इनको ऊंचे आसमान में लंबी उड़ान भरनी है। बहुत कोमल होती हैं बेटियां, इनकी भावनाओं का सम्मान करना, इनको आगे बढ़ने में पूरी मदद करना। अगर कोई तकलीफ हो तो मुझे याद कर लेना।
सीएम शिवराज हुए खुश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरी बेटियों, आज मैं बहुत प्रसन्न हूं। मेरी वो बेटियां बड़ी हो गई हैं, जिन्हें मैंने गोद में उठाकर लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिया था। बरसों पहले एक सपना देखा था, वह सपना आज पूरा हो रहा है। आज आप कॉलेज में पहुंच गईं हैं, एक समय इतनी इतनी सी थीं कि आपकी मां को बड़े प्यार से गोद में लेकर आती थी।
दुनिया में पहली बार लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी
CM Shivraj सीएम ने कहा कि जब लाडली लक्ष्मी योजना बनी तो इसके लाभ के लिए हमने सर्टिफिकेट वितरित करना शुरू किए। तब उस समय यह सर्टिफिकेट देकर मुझे लगता था कि मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा काम किया है। आज दुनिया में पहली बार हो रहा है कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है। एक पार्क लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम “लाडली लक्ष्मी वाटिका”। बेटियों के सम्मान से बढ़कर दूसरा कोई सम्मान नहीं है और बेटियों का सम्मान नहीं होगा तो देश कभी सुखी नहीं रह सकता, प्रदेश कभी सुखी नहीं रह सकता।
वाटिका का उपयोग लाडली बालिकाओं के जन्म उत्सव कार्यक्रमों में होगा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की श्रंखला में भोपाल में हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया। प्रदेश में लाडली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका ग्रुप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाडली बालिकाओं के जन्म उत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जाएगा। वाटिका में “लाडली लक्ष्मी वाटिका” अंकित करते हुए पट्टी के साथ लाडली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया गया है।