अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हरपालपुर में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। जानकारी लगते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। पटरी पर वैगन पलटने के बाद इस रूट से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़िया प्रभावित रहीं।

रेलवे विभाग से मिली जानकारी अनुसार बीती देर शाम गिट्टी को अनलोड करने के बाद मालगाड़ी जो झांसी से महोबा की ओर जा रही थी, वैगन को शंटिंग कर रैक प्वाइंट वाली लाइन में लगाया जा रहा था। गिट्टी अनलोडिंग होने के बाद मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन से पीछे के डिब्बे का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया। मालगाड़ी का वैगन डिरेल होने की सूचना मालगाड़ी पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम व स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को दी थी। वैगन डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के कुछ​देर बाद ही स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

झांसी से बुलवाई एआरटी, कई घंटों जाम रहा रूट पट​रियों पर पलटी वैगन व उखड़े पहियों को दुरस्त करने के लिए रेलवे विभाग ने झांसी स्टेशन से एआरटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) मंगाई गई थी। यह ट्रेन हादसे के करीब एक घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी थी। देर शाम एआरटी आने के बाद ही मालगाड़ी के वैगन को ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू किया जा सका। देर रात को झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों आवागमन प्रारंभ किया जा सका। रेलवे ने मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने के मामले में जांच बैठा दी है।

See also  छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राजकीय पशु 'वन भैंसा' का डाक टिकट जारी किया