‘हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं’, भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi On Bharat Jodo Yatra In Delhi: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे दिल्ली में पहुंच गई है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बदरपुर मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के इलाके में आ गई है। भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से होते हुए दिल्ली में प्रवेश की है। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करते हुए राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा, ”कुछ लोग नफरत फैला रहे हैं लेकिन देश का आम आदमी अब प्यार की बात कर रहा है. हर राज्य में लाखों लोग यात्रा में शामिल हुए हैं। मैंने आरएसएस-बीजेपी के लोगों से कहा है कि हम यहां आपके नफरत के ‘बाजार’ में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।”
‘नफरत सिर्फ मीडिया वाले दिखाते हैं…’ राहुल गांधी ने कहा, ”मैं जब कन्याकुमारी से चला तब मुझे एक बात पता चली कि इस देश में नफरत नहीं है, इस देश में सिर्फ मोहब्बत है। नफरत सिर्फ मीडिया वाले दिखाते हैं।”
राहुल गांधी ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए कहा था, ”प्रधानमंत्री जी (नरेंद्र मोदी), दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ है। हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी 500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ्त इलाज दे रहे हैं। आज देश के 100 में 42 युवा बेरोजगार हैं। क्या ‘हर घर बेरोजगारी और गरीबी’ ही आपका ‘विकास’ है?”
बेरोजगार युवा मिर्ची के पकौड़े तल रहे है, और प्रधानमंत्री…’ अपने एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था,”देश के बेरोजगार युवा मिर्ची के पकौड़े तल रहे हैं, और प्रधानमंत्री ‘मित्रों की लगाम’ के इशारे पर चल रहे हैं।” राहुल गांधी ने कहा, ”महंगाई हटाओ। बेरोजगारी मिटाओ। नफरत मत फैलाओ, हिंदुस्तान की ये आवाज ‘राजा’ के सिंघासन तक ले कर, दिल्ली आ गए हम।”
‘BJP भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है’ वहीं जयराम रमेश ने कहा, ”मैं मास्क पहनूंगा। पीएम ने आज संसद में मास्क पहना था लेकिन बाद में उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। हम मेडिकल टर्म के आधार पर सरकार द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। भाजपा कोरोना पर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।”