अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

‘हमें लव से दिक्कत नहीं है, दिक्कत लव के नाम पर जिहाद करने वालों से है: नरोत्तम मिश्रा

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के लव जिहाद के बयान के पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जवाब देते हुए कहा कि गोविंद सिंह जी लव जिहाद पर आपकी टिपण्णी राजनीतिक और आपके गुरू दिग्विजय की लगती है। आपकों इस विषय पर अध्ययन करने की आवश्यकता है। हमें लव से दिक्कत नहीं है दिक्कत लव के नाम पर जिहाद करने वालों से है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है हम ऐसी स्थिति निर्मित करेंगे कि लव जिहाद करने वाले लव जिहाद का नाम लेने से कांप जाएंगे और जमीन का हस्तांतरण करना भूल जाएंगे।

गौरतलब है की नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद को फर्जी बताकर सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही थी। दरअसल, टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है। भारत का संविधान सबको आजादी देता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के व्यक्ति के यहां घर आने-जाने, शादी करने की। यह षड्यंत्र है संविधान बदलने का। लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है।

See also  इंदौर: शादी के बाद दूल्हे को मंदिर में छोड़ फरार हुई लुटेरी दुल्हन, लगाया लाखों का चूना

Related posts: