अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हमले में गार्ड घायल, जमीन विवाद में जान लेने उतारू हो गए पड़ोसी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। तालापारा के मिनीमाता नगर में जमीन विवाद पर पड़ोसियों ने गार्ड पर सब्बल से हमला कर दिया। हमले में घायल गार्ड ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा जतिया तालाब के पास रहने वाले रमेश साहू गार्ड का काम करते हैं। उनकी मिनीमाता नगर में पट्टे की जमीन है।

इसी जमीन पर वे मकान निर्माण करा रहे हैं। वे अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गए थे। इसी दौरान वहां पड़ोस में रहने वाला महंगु सतनामी आया। उसने जमीन को अपनी बताकर मकान बनाने से मना किया। इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के दौरान महंगु ने अपने भाई और बहनों को बुलाकर रमेश की पिटाई की।

इसी बीच उसने सब्बल लाकर रमेश को मार दिया। मारपीट के बाद उन्होंने मकान के पास आने पर जान से मारने की धमकी दी। पिटाई से घायल रमेश ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

See also  हमारा शहर, हमारे व्यापारी फिर क्यों करें ऑनलाईन खरीदारी - कैट