अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

गरियाबंद। जिला मुख्यालय में सीएमएचओ दफ्तर से लगे स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आधी रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। सुबह-सुबह जब दमकल पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुका था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के एक दिन पहले इस आगजनी से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी गोदाम में अल सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच तो गई, लेकिन रौद्र रूप ले चुके आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आगजनी से गोदाम में रखे वेंटिलेटर, सिलेंडर के अलावा कोरोना काल मे खरीदे गए लाखों रुपए के महंगे सामान जल कर राख हो गये हैं।

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ एनआर नवरत्न ने उपकरणों के जलने को जानकारी दी है। बता दे कि 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान किडनी पीड़ित ग्राम सुपेबेडा के अलावा जिला मुख्यालय में विभागीय समीक्षा करने वाले हैं।