अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बार्सिलोना: ‘मैंगो’ कंपनी के फाउंडर इसाक एंदिक की दुर्घटना में निधन हो गया। 71 वर्षीय एंदिक हाईकिंग करने के दौरान पहाड़ से गिर गये थे। ‘मैंगो’ कंपनी यूरोप की सबसे बड़े फैशन समूह में से एक है। रिपोर्ट के अनुसार, काटेलोनिया पुलिस को शनिवार दोपहर सुचना मिली थी की एक व्यक्ति बार्सिलोना के पास एक पर्यटन स्थल की गुफाओं के पास 320 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गया है। खबर की पुष्टि करते हुए मैंगो के सीईओ टोनी रुइज़ ने एंदिक को श्रद्धांजली दी। फोर्ब्स के अनुसार, एंदिक की कुल सम्पति करीब 38 हज़ार करोड़ रूपए है। उन्होंने साल 1984 में बार्सिलोना में मैंगो ब्रांड की स्थापना की थी। इसके 110 से ज़्यादा देशों में 2700 से ज़्यादा स्टोर है।