अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

सोनाली फोगाट हत्या मामले में नया खुलासा: ‘सोनाली को मैंने ही मारा, गोवा में नहीं थी शूटिंग’..पुलिस के सामने सुधीर सांगवान का कबूलनामा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। सोनाली फोगाट हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके साथ ही सुधीर सांगवान ने सोनाली के मर्डर की प्लानिंग समेत कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस रिमांड में सुधीर ने कबूला कि, गोवा ले आना उसकी मर्डर प्लानिंग का ही एक हिस्सा था।

गोवा लाना साजिश की योजना थी:

सुधीर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि सुधीर सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है। पुलिस ने बताया कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना साजिश की योजना थी। उसने बताया कि, वह कई महीनों से सोनाली की हत्या की साजिश रच रहा था।

‘हमने ही सोनाली फोगाट को मारा’

पुलिस सूत्रों की मानें तो सुधीर सांगवान नें पूछताछ में बताया कि, हमने ही सोनाली फोगाट को मारा है। हालांकि पुलिस की ओर से इस पूछताछ को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी प्रासंगिक दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं और ये हत्या के मामले में सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं। जिसके आधार पर हम सुधीर सांगवान को सोनाली के हत्या का दोषी साबित कर देंगे।

पुलिस को सोनाली के कमरे से मिली तीन सीक्रेट

डायरी सामने आई जानकारी के मुताबिक, सुधीर सांगवान के पास सोनाली फोगाट के सीक्रेट लॉकर का भी एक्सेस था। इसके अलावा वह उनके डिजिटल लॉकर का भी पासवर्ड जानता था। वहीं दूसरी तऱफ गोवा पुलिस ने फोगाट के संत नगर स्थित आवास से तीन डायरियां बरामद की हैं। इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा की टीम ने पहली मंजिल पर बने कमरों को खंगाला। जहां से उन्हें ये डायरी और कुछ दस्तावेज मिले।

See also  TMC कार्यकर्ता के घर पर ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

सोनाली के लॉकर का गलत पासवर्ड:

इस दौरान अलमारी के लॉकर को खोलने के लिए परिवार के लोगों से पासवर्ड पूछा लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था। इसके बाद टीम सदस्यों ने गोवा में अधिकारियों से बात की और आरोपी सुधीर सांगवान से वीडियो कॉल पर बात कराई। इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा ने अलमारी का लॉकर दिखाकर पासवर्ड पूछा तो सुधीर सांगवान ने दो बार पासवर्ड बताया लेकिन लॉकर नहीं खुला। इसके बाद गोवा पुलिस ने लॉकर को सील कर दिया।

कई महीने से ड्रग्स दे रहा था:

सुधीर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुधीर की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर थी। इससे पहले सोनाली के भतीजे ने कहा,सुधीर काफी समय से सोनाली को ड्रग्स की लत लगाने की कोशिश कर रहा था। उसने मरने से दो महीने पहले उसे spiked pudding भी दी थी। उसकी नजर उसकी संपत्ति पर थी।