अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सेंट्रल जीएसटी के अफसरों ने फर्जी माइनिंग कंपनी पर छापा मारा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  शुक्रवार को एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी के अफसरों ने छापा मारा । टैक्स चोरी के शक में इस कंपनी में जाँच शुरू की गई है । फ़िलहाल विभाग के अफसर दस्तावेजों की जाँच कर रहे है । अफसरों का दावा है की शंकरनगर वीआईपी स्टेट में स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में टैक्स चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी । इसके बाद ही वहां छपा मारा गया है । करीब एक दर्जन अफसरों की टीम सुबह से ही वहां पहुँच गई थी । बताया जा रहा है की कंपनी का मालिक घर से ही दफ्तर को संचालित कर रहा था । घर के ही एक हिस्से को ऑफिस बनाया गया है । करीब 2  महीने पहले हो ऑफिस खोला गया है । यह जानकारी नहीं मिल पाई है की इस कंपनी को कोई एक व्यक्ति चला रहा था या कोई ग्रुप । इसके आलावा मनेद्रागढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिले में आयकर विभाग ने छापा मारा है । केंद्रीय वित् मंत्रालय के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की टीम भी वहां पहुंची थी ।

See also  छत्तीसगढ़ : युवक 34000 सिक्के लेकर पहुंचा बिजली बिल भरने, अफसरों ने किया इनकार