अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सूने घर में छेड़खानी करते हुए किशोरी का हाथ पकड़ा, शोर मचाने पर फरार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी ने मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर में थी। इसी दौरान एक युवक उनके घर में घुस आया।

युवक ने किशोरी का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी ने इसका विरोध करते हुए शोर मचा दिया। इस पर युवक ने किशोरी से मारपीट की। इसके बाद युवक वहां से भाग निकला।

किशोरी ने इसकी जानकारी स्वजन को देकर कोतवाली थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

See also  975 कट्टा अवैध धान जब्त, ट्रेक्टर और ट्रक सीज