अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी ने मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर में थी। इसी दौरान एक युवक उनके घर में घुस आया।
युवक ने किशोरी का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी ने इसका विरोध करते हुए शोर मचा दिया। इस पर युवक ने किशोरी से मारपीट की। इसके बाद युवक वहां से भाग निकला।
किशोरी ने इसकी जानकारी स्वजन को देकर कोतवाली थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश कर रही है।