अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, स्टेटस में डालकर ट्रेन के आगे कूदा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जबलपुर।  जबलपुर के रांझी थाना एरिया के मड़ई में रहने वाले 38 साल छोटे लाल केवट का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो को खुदकुशी करने से पहले बनाया था। छोटेलाल ने वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस मैं लगाने के बाद रेलगाड़ी के सामने आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला रांझी थाना क्षेत्र के तीन पुलिया की बताई जा रही है।

जानें पूरा मामला

मृतक धर्मेंद्र केवट 4 दिसंबर की दोपहर को रेलगाड़ी के सामने आकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद रांझी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और धर्मेंद्र के सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई। मृतक के बड़े भाई जय कुमार केवट ने 5 दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे थाने में फोन करके जानकारी दी कि उसको उसके छोटे भाई का 1:00 बजे करीब फोन आया कि वह तीन पुलिया रेलवे ट्रैक पर है और खुदकुशी करने जा रहा है जिसके बाद वह सब कुछ छोड़ कर जब तक तीन पुलिया के पास पहुंचा रेलवे ट्रैक पर उसके छोटे भाई का रेलगाड़ी से कटा हुआ शव पड़ा मिला जिसको देखते ही उसने पहले अपने परिजनों को जानकारी दी।

सुसाइड करने से पहले

वीडियो में बोला मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को जानकारी कि सुसाइड करने के पहले उसने बोला था कि मैंने अपना एक आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर भी डाल दिया है ताकि किसी को प्रॉब्लम ना हो। मृतक के परिजनों की जानकारी पर रांझी थाना पुलिस को ट्रेक पर उसका मोबाइल भी पड़ा हुआ मिला था जिसको चेक किया गया तो व्हाट्सएप के स्टेटस पर उसका वीडियो मिला जिस पर उन्हें साफ तौर पर कहा कि वे आत्महत्या करने जा रहा है जिसकी वजह वह खुद है मेरी खुदकुशी का किसी से कोई लेना देना नहीं किसी को परेशान ना किया जाए।

See also  MP: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाया

पुलिस जांच में जुटी रांझी पुलिस

पूछताछ के दौरान बड़े भाई जय कुमार केवट ने जानकारी दी कि वह लोग पांच भाई और 1 बहन है जो सब एक साथ रहते है। माता-पिता का देहांत हो चुका है। रांझी थाना पुलिस अब इस बात की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है कि आखिर छोटे केवट ने क्यों खुदकुशी की।