अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

सीने की जलन से छुटकारा पाने के लिए करे ये…जानिए

आमतौर पर जब भी कुछ उटपटांग खा लेते है तो अपच के कारणपेट की जलन हो जाती है व इसके इलाज के लिएली जानें वाली दवाईयां आपकी किड़नी पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।

इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसके इलाज के लिए कुछ रामवाण घरेलु तरीका के बारे में तो आइये जानते है इसके बारे में.

यहां कुछ फूड्स बताए गए हैं जिन्हें सीने में जलनके रोगी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं-

1. अदरक:इसका उपयोग हार्टबर्न जैसी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के लिए एक प्राकृतिक घरेलू इलाज के रूप में किया जाता है।

2. दलिया:इसे पेट के एसिड कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।

3. लीन मीट:ये एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को कम करने के लाभदायक हो सकती है।

4. नट्स व सीड्स:अखरोट, अलसी के बीज में हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो हार्टबर्न के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकती हैं।

5. दही:यह पेट के एसिड को सोखता है व पाचन में सुधार करता है।