अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : प्रदेश में सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल्स होंगे। यह एग्ज़ाम्स 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कराए जाएंगे। प्रायोगिक परीक्षा के साथ प्रोजेक्ट वर्क भी कराए जाएंगे। इस दौरान नियमों को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गाइडलाइन्स बताई जा चुकी हैं। मंडल के अधिकारीयों ने कहा की परीक्षा निर्धारित समय पर स्कूलों में आयोजित कराया जाएगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। सभी संस्थान इस जानकारी को छात्र – छात्राओं तक पहुचाएं। बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से चालू होगी।