अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

सीएम साय कैबिनेट की बैठक कल लेंगे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कल यानी 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है. इस सरकार में यह पहली दफा होगा जब रविवार को कैबिनेट के लिए मंत्रालय खुलेगा. 20 जनवरी को आचार संहिता की घोषणा होने की संभावना है. यह भी पढ़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. महासमुंद जिला में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर महासमुंद जिला से सक्ती जिला के लिए रवाना होंगे. यहां मुख्यमंत्री साय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर जेठा के सामने मैदान में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन एवं हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री साय सक्ती जिले को 168.25 करोड़ रुपए की लागत राशि के कुल 173 विकास कार्यों का सौगात देंगे, जिसमें 105 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले 82 कार्यों का भूमिपूजन और 62 करोड़ 47 लाख से अधिक की लागत से निर्मित 91 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

See also  19 साल बाद पोटाली में बहाल हुई स्वास्थ्य सुविधा