अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने विनाशकारी भूकंप आने पर चिंता जताई है, सीएम ने लिखा, म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। वहां प्रकृति की भयावह तस्वीर देखकर मन विचलित और दुःखी है। पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में भारतवासी, म्यांमार और थाईलैंड के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। मैं ईश्वर से सभी के कुशलक्षेम की कामना करता हूं।
म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या शनिवार को 1,000 से अधिक हो गई है। इससे देश में हाहाकार मच गया है। दूसरे सबसे बड़े शहर के पास आए भूकंप में ढही इमारतों के मलबे से शनिवार को और भी शव निकाले गए।
सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने एक बयान में कहा कि अब तक 1,002 लोग मृत पाए गए हैं और 2,376 अन्य घायल हैं, जबकि 30 अन्य लापता हैं। संख्या अभी भी बढ़ सकती है। सरकार ने कहा “विस्तृत आंकड़े अभी भी एकत्र किए जा रहे हैं।” शुक्रवार को दोपहर में भूकंप आया जिसका केंद्र मांडले से कुछ ही दूरी पर था, इसके बाद कई झटके आए जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 मापी गई। इससे कई इलाकों में इमारतें ढह गईं, सड़कें उखड़ गईं, पुल ढह गए और एक बांध टूट गया।