रायपुर। स्वर्णभूमि निवासी सिफत सेहगल फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ चुन ली गईं हैं। छत्तीसगढ़ से आठ गल्र्स ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें से सिफत का सलेक्शन हुआ है। सिफत अब नेशनल में छत्तीसगढ़ को रिप्रजेंट करेंगी। इसमें वे देश के सभी राज्यों की सलेक्टेड गल्र्स से मुकाबला करेंगी। कॉम्पटीशन में अब तक ऑनलाइन इवेंट ही हो रहे थे। जुलाई में फिनाले होगा। इसके लिए जल्द ही ग्राउंड पर अलग-अलग सेगमेंट होंगे। सिफत ने बताया, मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी लेकिन मेरा मन नहीं लगा। इसलिए मैंने छोड़ दिया। इसके बाद मैंने फिल्म मेकिंग में राइटिंग को चुना। अलग-अलग जगहों से मैंने पढ़ाई की है। रायपुर के एक निजी स्कूल से मैंने नौवीं और दसवीं पास किया।