अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

सलमान खान के साथ 2009 में फिल्म कर छोड़ दिया था बॉलीवुड, जब आई अब कैमरे के सामने तो लगी शर्माने..

हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम आयशा टाकिया है। आयशा को आपने बॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा। आयशा भी बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो सकी और पिछले 10 सालों से इन्हें फिल्म नहीं मिली। और हाल ही में वह अपने पति के साथ पार्टी में दिखी।

पति के साथ पार्टी में आई तो लगी शर्माने
आयशा टाकिया 33 साल की हो गई है और जब से वह फिल्मों से दूर हुई है तब से वह लाइमलाइट से भी दूर हो गई है और अपने शादीशुदा जीवन में काफी व्यस्त हो गई है। हाल ही में वह देर रात अपने पति फरहान आजमी के साथ एक पार्टी में पहुंची और इतने समय बाद जब वह कैमरे के सामने दिखी तो शर्माने लगी।

पार्टी में आयशा के साथ उनका क्यूट सा बेटा भी था और ब्लैक कुर्ते में बेहद प्यारा भी लग रहा था। वही बात की जाये आयशा की तो लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो में वह भी हॉट लग रही थी उन्होंने अपने चेहरे पर काफी मेकअप किया हुआ था जो कैमरे की फ्लैश में साफ दिखाई दे रहा था। कैमरामैन जब उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगा तो वह पोज देते समय शर्माने लगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी कर दिया।

See also  Mahila Mechanic Garage Yantrika Indore : देश का पहला ऐसा गैराज, जहां दुपहिया वाहनों की 'सेहत' सुधार रहीं इंदौर की महिला मैकेनिक