अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी में पिकअप हादसा हुआ है। पिकअप के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 11 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सोमवार देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता से सभी मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। जिन घायलों को सामान्य चोटें थी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के वाहन से ही घर तक सुरक्षित छोड़ा गया।
गीले खेत में पिकअप पलटी थी जिस कारण ज्यादातर घायलों को गंभीर चोट नहीं आई अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार सभी लोग शोक कार्यक्रम से ग्राम पंडरीडांड से वापस अपने गांव खोंधला लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप चालक का सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में वाहन पर से नियंत्रण हट गया और पंडरीपानी बस्ती में सूरजपुर रोड में अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। पिकअपवाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे।