अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘सरकार कोई Zomato सर्विस नहीं चला रही’, UP के IAS ऑफिसर ने बाढ़ पीड़ितों से कही ये बात, भड़के लोग

UP IAS officer Samuel Paul Video: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सैमुअल पॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के आईएएस ऑफिसर सैमुअल पॉल बाढ़ पीड़ितों को दिए जा रहे मदद का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान डीएम सैमुअल पॉल ने कहा कि ”सरकार कोई आप लोगों के लिए जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है, जो खाने का सामाना आपके घर पर भिजवा देगी।” डीएम सैमुअल पॉल का ये वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर साझा की है। वीडियो में 60 हजार से ज्यादा व्यूज है और वायरल हो गया है। ट्विटर यूजर डीएम की ऐसी बातें सुनकर भड़क गए हैं। (हालांकि वनइंडिया हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

”सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही,

जो आपके घर पर…’ वायरल वीडियो में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सैमुअल पॉल को कहते सुना जा सकता है, ”हमने आपके यहां रहने की व्यवस्था की है। हम आपको क्लोरीन की गोलियां देंगे। अगर कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो एक डॉक्टर आपकी मदद करेगा। लेकिन आप अपने घर के अंदर ही रहेंगे तो हम आपको भोजन उपलब्ध नहीं करा सकते हैं। सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है।”

बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर की जानकारी दे रहे थे अधिकारी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 13 अक्टूबर को टांडा तहसील के अवसानपुर और महरीपुर में बाढ़ से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए डीएम सैमुअल पॉल वहां पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद उन्हें सूचित किया गया कि कई लोग राहत सामाग्री लेने के लिए घरों से नहीं निकले। इसी पर जिला अधिकारी ने ”जोमैटो सर्विस” वाली बात कही। हालांकि यहां अधिकारी ने कहा कि कि शिविर में पानी, चिकित्सा शिविर आदि सहित सभी बुनियादी सुविधाएं हैं।

See also  भारत में कोरोना फिर दे रहा है दस्तक, देश में कोरोना के मामलों में 40ः का उछाल

‘DM साहब नाराज न होइये…

‘ गौरव सिंह सेंगर (स्थानीय पत्रकार) ने वीडियो शेयर कर कहा, ”उत्तर प्रदेश ‘DM साहब नाराज न होइये, बाढ़ पीड़ित पहले से ही आपदा झेल रहें हैं, उन्हें जोमैटो क्या है, पता भी नहीं होगा, उनकी मदद करिए ,जनता मात्र मधुर वचनों से खुश हो जाती है। सैमुअल पॉल एन अम्बेडकर नगर के कलेक्टर हैं।”

भड़क गए ट्विटर यूजर्स

कई ट्विटर यूजर्स ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘हर कोई जानता है कि सरकार जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है। डीएम साहब, आप एक लोक सेवक हैं, लोगों की सेवा करते हैं।’ एक और लिखा, “डीएम, जिनको पास गांव वालों से बात करते समय क्या शिष्टाचार रखनी चाहिए, इसकी जानकारी नहीं है। ये गांव वालों का मजाक बना रहे हैं। ये लोग यूपीएससी में कैसे आ जाते हैं और देश को चलाना शुरू करते हैं?”

‘डीएम को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए…

‘ एक यूजर ने लिखा, ”वह जिस तरह से बात कर रहा है, उसके खाने की डिलीवरी के लिए जोमैटो भी नहीं लेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि डीएम को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। एक यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘जिन्हें सिर्फ 2 चपातियां चाहिए, उन्हें पिज्जा खाने वालों से डांट पड़ती है।’

डीएम बोले- गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है वीडियो

वायरल वीडियो के संबंध में सैमुअल पॉल ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है और वह आधा- अधूरे ढंग से बनाया गया है। उनका कहना है कि उनके द्वारा कही गई पूरी बात वीडियो में नहीं है। सैमुअल पॉल ने कहा, प्रशासन जितने भी परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं सभी तक राशन समेत अन्य जरूरी चीजें मुहैया करा रही है।

See also  कांग्रेस 3 जनवरी से 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान शुरू करेगी