अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

सभी सिम पर ₹35 वाला स्मार्ट रिचार्ज प्लान हुआ बंद, करना होगा यह रिचार्ज…

एक समय ऐसा था जब हम किसी भी कंपनी में सस्ते प्लान का रिचार्ज करवाकर इंटरनेट और कॉल का आनंद ले पा रहे थे लेकिन अब एयरटेल, जिओ और आईडिया-वोडाफोन इन सभी टेलिकॉम कंपनियों में अपने सस्ते प्लान को महंगे कर दिया है| मगर, पहले की तरह आज भी हमें एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के सिम पर आउटगोइंग ऑन रखने के लिए रिचार्ज करवाना पड़ता है| सभी कंपनियों के प्लान महंगे होने के साथ-साथ यरटेल और आईडिया-वोडाफोन का स्मार्ट रिचार्ज ₹35 वाला भी महंगा हो गया है|

एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने SIM चालू रखने वाले ₹35 वाले प्लान को बंद कर ₹49 कर दिया है| ऐसे में अब आपको आउटगोइंग कॉल की सेवा के लिए ₹35 एक जगह ₹49 का रिचार्ज करवाना होगा| बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को इसलिए लाया क्योंकि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के ग्राहक अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाते हैं| सिर्फ आउटगोइंग कॉल के लिए या मिस कॉल के लिए इस सिम को रखते थे और जिओ के नंबर पर रिचार्ज करवाते थे| इसलिए एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को लाया|
₹49 वाले प्लान में मिलेगा यह फायदा
बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने नंबर पर ₹49 का रिचार्ज करवाने पर 38.52 रूपये का टॉक टाइम मिलता है| इंटरनेट का उपयोग करने के लिए भी 100MB डाटा दिया जाता है और ₹49 वाले स्मार्ट रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की तय की गयी है| इस प्लान में किसी भी नंबर पर कॉल करने पर 2.5पैसे/सेकंड का चार्ज लिया जायेगा|

See also  मुँह से निकलते ही हर इच्छा होगी पूरी, दिसंबर से पहले शुरू हो चुका है 6 राशियों का शुभ समय...जानिए

Related posts: