अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

सतना : शराब दुकान में डिस्काउंट नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सतना।  सतना जिले में आए दिन बदमाशों द्वारा लूटपाट और फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। फायरिंग की एक और घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बदमाश बाबूपुर शराब दुकान में अंधाधुंध गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। घटना सतना जिले के कोलगंवा थाना एरिया में स्थित बाबूपुर गांव में गोली चलने से सनसनी फैल गई जहां एक युवक मोटरसाइकिल से सराब दुकान पहुचा और काउंटर में बैठे शराब कर्मचारियों को निशाना बनाकर एक के बाद एक फायर किए ।गनीमत थी कि गोली किसी को भी नहीं लगी। सभी कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

शराब में डिस्काउंट नहीं देने पर चलाई गोली गुरुबार रात बाबूपुर शराब दुकान में गोली चलाने वाला पतौरा निवासी सागर सिंह के रूप में आरोपी की पहचान हुई है। दरअसल गुरुवार की दोपहर सागर सिंह सराब दुकान पहुचा था और डिस्काउंट को लेकर शराब कर्मचारियों से बहस बाजी हुई थी। रात फिर सागर पहुचा और मोटरसाइकिल से उतरकर बंदूक से सराब दुकान पर 2 फायर दाग दिए। फायरिंग होते ही सराब दुकान के कर्मचारी जान बचाकर भागे। हालकि आरोपी दोबारा बंदूक लोड कर पहुचा लेकिन कोई कर्मचारी दुकान में नही था। करीब 10 मिनट तक आरोपी शराब दुकान के पास मौजूद रहा। सराब के नशे में आरोपी झूमता दिखा। हालकि चंद कदम की दूरी पर बाबूपुर चौकी थी लेकिन पुलिस नही पहुची और आरोपी फरार हो गया। घटना की लिखित सिकायत बाबूपुर चौकी में कई गई है। पुलिस अब घटना की जांच कर रही।

See also  16 हजार रुपये की रिश्वत लेते थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार,SC/ST एक्ट में फंसाने की दी थी धमकी

Related posts: