अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जशपुर। जिले के मनोरा निवासी 28 वर्षीय युवक बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। जशपुर जिला अस्पताल से बुधवार की रात 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार, लझारू परिजनों से मिलने गया था। लौटते वक्त पाटिया घाट में उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दुर्घटना में लझारू के सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर लझारू को तुरंत मनोरा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जशपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उसका उपचार जारी है।

See also  छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट