अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजनीति समाचार

सड़क पर उतरे दिव्यांग, मांगें पूरी नहीं होने पर दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।

कांकेर। कांकेर में दिव्यांगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. करीब डेढ़ घंटे तक दिव्यांगजन सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है |
दिव्यांगों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी तक दी है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक दिव्यांग मौजूद थे. प्रदर्शनकारी दिव्यांगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. 4 साल पहले बघेल सरकार ने वादा किया था कि दिव्यांगों को एक हजार रुपए पेंशन दिए जाएंगे. लेकिन आज भी दिव्यांगों को साढ़े तीन सौ रुपए ही मिल रहे हैं |
प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि “मेरे बच्चे का दोनों हाथ नहीं है और पैर छोटा है | आज तक शासन से कुछ नहीं मिला है. जबकि मैंने प्रशासन और राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया है |
See also  छत्तीसगढ़ : 2018 में 6100 करोड़ की शराब गटक गए लोग, 'पीने' के मामले में रायपुर पहले स्थान पर...