अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ वातावरण

सड़कों पर खुले में बेच रहे सिलिंडर, दुर्घटना होने का डर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  हाल ही में जयपुर- अजमेर रोड पर हुए भयंकर एलपीजी  हादसे के बाद भी शहर के सिलिंडर एजेंसी वाले खुले में सिलिंडर बाँट रहे है।  मोवा के पास दलदल सेवानी स्तिथ कल्याण गैस गोदाम में रोजाना बीच सड़क में गाड़ी कड़ी कर लोडिंग – अनलोडिंग की जा रही है। गोदाम से लगी एक रिहायशी कॉलोनी भी है। जहाँ हज़ारों परिवार रहते हैं। पास में एक छोटा सा सा गोदाम है जहाँ पर सुविधा न होने से सड़क पर ही इसका वितरण करते है। सिलिंडर बाटने का काम भी रोड पर किया जाता है। वही सोसाइटी के लोगों इस पर चिंता जताई है। उन्होंने गैर ज़िम्मेदाराना तरीके से संचालन पर एजेंसी के संचालक, नगर निगम और पुलिस तक अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस ने इस पर अभी तक कोई कारवाई नहीं की है।

See also  छत्तीसगढ़ - ऐसा गांव जहां एक सप्ताह पहले ही हो गई दीपावली, रात में निकाली गई गौरा-गौरी की बारात...