श्रद्धा की नई तस्वीर आई सामने, चेहरे पर चोट के निशान, अस्पताल में 3 दिन थी एडमिट, दोस्त ने खोले कई राज
Shraddha Murder case Update: श्रद्धा हत्याकांड हर बीतते दिन के साथ और भी पेचिदा और उलझता जा रहा है। श्रद्धा की एक और तस्वीर सामने आई है, जिससे श्रद्धा और आफताब अमीन पूनावाला के बीच के जहरीले रिश्ते का सच सामने आया है। श्रद्धा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान है। इंडिया टुडे श्रद्धा के दोस्त के हवाले से दावा किया है कि ये श्रद्धा की ये तस्वीर साल 2020 की है। जब आफताब ने श्रद्धा को पीटा था, उस दौरान श्रद्धा इलाज के लिए अस्पताल में तीन दिन भर्ती थी। ये आरोप श्रद्धा के दोस्तों ने लगाए हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्रद्धा के नाक और गाल पर जख्म के निशान हैं।
श्रद्धा वसई के एक अस्पताल में पीठ दर्द की वजह से हुई थी भर्ती
इंडिया टुडे के मुताबिक श्रद्धा 2020 में महाराष्ट्र के वसई के एक अस्पताल में गंभीर पीठ दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थी। श्रद्धा को वसई के ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 3 दिसंबर, 2020 को लगभग एक सप्ताह तक पीठ और रीढ़ में गंभीर दर्द की वजह से अस्पताल में एडमिट किया गया था। श्रद्धा के दोस्त का दावा है कि आफताब की पिटाई की वजह से उसकी ये हालत हुई थी।
‘आफताब के साथ रही तो वो मुझे मार डालेगा…’
श्रद्धा ने एक बार अपने दोस्त लक्ष्मण नादर से कहा था कि उनके और आफताब के बीच खूब लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। लक्ष्मण नादर ने कहा, ”एक बार श्रद्धा ने मुझसे व्हाट्सएप पर कहा कि मैं उसे उसके घर से छुड़ाकर ले जाऊं। श्रद्धा ने कहा था कि अगर, मैं उस रात उसे नहीं ले गया तो और वह आफताब के साथ रही, तो वह उसे मार डालेगा।”
‘सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाईयों के बारे में जानते थे…’
इस बीच ये भी जानकारी सामने आई है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था। फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर ने मीडिया को बताया है कि आफताब और श्रद्धा के बीच बहुत झगड़ा होता था, दोनों बिल्डिंग के नीचे भी लड़ते हुए दिख जाते थे। सोसायटी के लोग आफताब और श्रद्धा की लड़ाईयों के बारे में जानते थे।”
‘आफताब एक ड्रग एडिक्ट था’
18 मई को बहस के बाद आफताब पूनावाला ने छतरपुर में अपने किराए के दिल्ली अपार्टमेंट में बिस्तर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का कथित रूप से गला घोंट दिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ड्रग एडिक्ट था और जिस दिन उसने श्रद्धा की हत्या की, उस दिन वह ड्रग्स के नशे में था। आफताब ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि 18 मई को दोनों के घर का सामान मुंबई से दिल्ली ले जाने और दिन के समय के खर्च को लेकर बहस हो गई, जो काफी समय तक चली। फिर वह ड्रग्स से भरी सिगरेट पीने के लिए बाहर गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुस्से में आफताब ने रात करीब 9 बजे श्रद्धा का गला दबा दिया और रात भर सिगरेट पीता रहा जबकि श्रद्धा का शव उसके सामने पड़ा रहा।