अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश पॉजीटिव न्यूज रोचक ख़बरें विदेश

शोध में चैटजीपीटी सबसे आगे, मैथ्स और लॉ में उपयोग कम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  जब से चैटजीपीटी की शुरुआत हुई है इस एप ने पढाई – लिखाई करते युवाओं से लेकर कामकाजी लोगों तक के लिए एक वरदान से कम नहीं है। 2022 में इसको लांच किया गया था। और तब से यह कईओं के लिए कामगर साबित हुआ है। हाल ही में चीन के हांग्जू नार्मल यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की लर्निंग पर होने वाले चैटजीपीटी के प्रभाव पर अध्यनन किया है। इस अध्यनन को यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर रुकी डेंग ने लीड किया है। अध्यनन के मुताबिक 2022 से अबतक दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में चैटजीपीटी पर 69 आर्टिकल प्रकाशित किया गया है।

इस टूल का इस्तेमाल करने पर बच्चों पर आत्मविश्वास बड़ा है। खासकर आर्ट्स एंड हयूमैनिटिज़ के स्टूडेंट्स ने इसे ज़्यादा लाभ मिला है, बाद में साइंस और हेल्थ मेडिकल साइंस के छात्रों को , वहीँ स्कूल के मुकाबले यूनिवर्सिटीज के बच्चों के लिए यह ज़्यादा फायदेमंद रहा। इसकी स्टडीज मैथ्स और लॉ के विषयों के लिए भी की गई थी। जिसमे यह टूल इन दोनों विषयों के लिए इतना उपयोगी नहीं रहा।

See also  पीएम मोदी ने ध्रुवीकरण के आरोप पर पलटवार किया