अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ शिक्षा

छायादार पौधे रोपकर सहेजने का लिया संकल्प

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सिमगा। शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी में शकुंतला फाउंडेशन रायपुर के द्वारा बाल सुरक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को गुड टच व बैड टच, पास्को बॉक्स व बाल अपराध की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम सरपंच उमेश्वरी बारले, जनपद सदस्य हेमिन साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके गेंदले, एबीईओ डीएस ठाकुर, शकुंतला फाउंडेशन की संस्थापक स्मिता सिंह, हासी बैनर्जी, लोकेश कुमार वर्मा, प्रधान पाठक पुष्पलता नायक, भारती वर्मा, मनीषा वर्मा, शिवकुमारी देवांगन व लभाष जांगडे उपस्थित रहे।

शकुंतला फाउंडेशन की संस्थापक स्मिता सिंह ने बच्चों को बताया कि घर-परिवार या समुदाय में जब भी कोई आपके शरीर के निजी अंगों को छुए तो किस तरह से प्रतिक्रिया देनी है। हमारे शरीर में कुछ अंग ऐसे होते हैं जो सब को दिखते हैं परंतु कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ हम देख या छू सकते हैं, उन्हें हम प्राइवेट पार्ट्स कहते हैं। शरीर के इन हिस्सों को किसी को न छूने दें।

हासी बैनर्जी ने बच्चों को स्कूलों में लगाये गये पास्को बॉक्स की जानकारी देते हुए बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण, (POCSO) ई-बॉक्स, बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों को दर्ज करने के लिए एक प्रत्यक्ष एवं आसान ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली के रुप में शुरु की गई है। इससे यौन अपराधियों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम, 2012 के तहत समय पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

बच्चों को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके गेंदले ने कहा कि आज समाज में बाल अपराध बहुत बढ़ रहा है, जिसका एक कारण मोबाइल है। उन्होंने बच्चों को पढाई पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने के लिए कहा।
शकुंतला फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को कहानी पुस्तक व पेन का वितरण भी किया गया। इसके पश्चात् शाला परिसर में फूलदार व छायादार वृक्षों का रोपण अतिथियों के द्वारा किया गया | उक्त कार्यक्रम का आयोजन शाला की प्रधानपाठिका पुष्पलता नायक के निर्देशन में शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा सफलतापुर्वक किया गया ।

See also  महासमुंद : धान खरीदी की सभी तैयारियां पूर्ण