अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट ‘अविनाश नियोपोलिस’ की सफल लॉन्चिंग भाटागांव में की गई । इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय लॉन्च प्रोग्राम को इन्वेस्टर्स और होमबायर्स की मौजूदगी ने और भी ख़ास बना दिया । यह प्रोजेक्ट, लक्ज़री लिविंग के लिए परफेक्ट आप्शन है जो मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए स्पेशली डिज़ाइन किये गये 3- बीएचके और 4- बीएचके अपार्टमेंट ऑफर करता है । लांच प्रोग्राम में स्पेशल मोमेंट था , जब अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने प्रोजेक्ट ब्रोशर का एक्सक्लूसिव अनविलिंग किया । साथ ही लोगों का उत्साह सबसे बड़ा हाईलाइट था, और मल्टीपल स्पॉट बुकिंग्स ने प्रोजेक्ट की पॉपुलैरिटी को और ज्यादा बड़ा दिया । लांच के दौरान , प्रोजेक्ट की एक्सप्लनेशन एमेनिटीज , इनोवेटिव डिज़ाइन और स्ट्रेटेजिक लोकेशन को हाईलाइट किया गया , जो अविनाश नियोपोलिस को उपस्काले लिविंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनता है । आनंद सिंघानिआ ने सभी का शुक्रिया किया और अविनाश ग्रुप की कमिटमेंट को फिर से रिइंफोर्स किया की वो रियल एस्टेट में एक्सीलेंस डिलीवर करते रहंगे।