अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

शादी के जोश में दनादन दाग रहा था गोलियां, हर्ष फायरिंग में भाई की हुई मौत

Harsh firing in Gwalior: मध्यप्रदेश में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्वालियर जिले में 22 अप्रैल की रात जनक गंज क्षेत्र के शादी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग हुई। इस हर्ष फायरिंग में 15 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।

शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चचेरा भाई था। मामले के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इस घटना में में गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अब जांच कर रही है कि जिस बंदूक से फायरिंग हुई है वह किसके नाम से रजिस्टर्ड है। ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र में स्थित हरे शिव मैरिज गार्डन में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान रात 1:30 बजे हर्ष फायर हुई। इस हर्ष फायरिंग 15 वर्षीय प्रियांशु यादव शिकार हो गया। उसको गोली लगते ही कार्यक्रम में हड़कंप मच गया।

परिजन उसे आनन-फानन में शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन प्रियांशु को 2 और प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया। आखिर में प्रियांशु को उसके परिवार के लोग जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने नब्ज पकड़ते ही प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और परिवार के लोगों ने सुबह 5 बजे जनक गंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पड़ताल शुरू की।

जनक गंज इलाके के सीएसपी के केएम सियाज भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बारात घर से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। सीसीटीवी फुटेज में परिजन घायल प्रियांशु को लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, जिस जगह हर्ष फायरिंग में प्रियांशु को गोली लगी थी उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था। न ही वहां के फुटेज पुलिस को मिल पाए हैं। लास्ट में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए लोगों को देखने के बाद और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयानों के आधार पर मृतक प्रियांशु के चचेरे भाई को अपराधी बनाया है।

See also  गुजरात चुनाव में प्रचंड बहुमत को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को कसा तंज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध कायम किया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस इसमें यह भी जांच कर रही है कि जिस बंदूक से हर्ष फायर हुआ है। क्या वह आरोपी के नाम है। पुलिस ने रविवार दोपहर प्रियांशु के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिवार को सौप दिया। वहीं, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।