अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: सिविल लाइन्स में शादीशुदा युवक ने अपने साथ काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया । आरोपी 2 साल से युवती को जानता था । उसके साथ काम करने के कारण उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी । इस बीच युवती उसे पसंद करने लगी । आरोपी ने अपने विवाहित होने की बात छिपाकर उससे शादी करने का वादा किया था । फिर युवती से सम्बन्ध बनाया । जब युवती को पहले से पता चला की आरोपी की पहले से शादी हो चुकी है, तोह उसने सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज कराई । पीडिता ने पुलिस को बताया की वह रायपुर के एक होटल में काम करती है । उसका संपर्क होटल में काम करने वाले झारखण्ड निवासी रमेश सिंह से था । 2022 में दोनों के बीच दोस्ती हुई । रमेश ने उसे शादी का आश्वासन दिया था । आरोपी फरार है ।