अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

शादीशुदा प्रेमिका को पाने की चाहत, अपने ही दोस्त का दुश्मन बना नाबालिग, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में लव ट्राएंगल के मामले में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले सनकी आशिक और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका को पाने की चाह में अपने ही दोस्त को मार डाला। इस हत्या में प्रेमिका के पति को फंसाने की साजिश रची गई। जिसके लिए आरोपी ने लेटर और पर्स छोड़ा था।

पहले पिलाई शराब, फिर युवक का रेता गला

बेमेतरा पुलिस ने ग्राम खैरी के मोहरंगिया नाला के पास मिले शव की पहचान आनंद साहू निवासी ग्राम गिगतरा (मुंगेली) के रूप में की गई थी। मुख्य आरोपी ने आनंद को मारने के लिए प्लान के तहत मुंगेली में व्यापार मेला घुमाने ले गया,जहां आरोपी और उसके दोस्त, राहुल, शेष कुमार ने मृतक आनंद आंनद को शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद आंनद को नवागढ़ के खैरी गांव ले जाकर उसका गला रेता और पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। जिसके बाद युवक के हाथ में बने टैटू से पुलिस को युवक की पहचान हुई।

प्रेमिका के अफेयर से नाबालिक को होती थी तकलीफ

पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपी एक लड़की से प्रेम सबन्ध था। लेकिन कुछ महीने पहले उसकी शादी महेश से हो गई थी। लेकिन महेश एक मामले में जेल चला गया। जिसके बाद महेश की पत्नी का अफेयर मृतक आनंद से हो गया। नाबालिक आरोपी और मृतक आनंद दोनों दोस्त थे। अपनी प्रेमिका से आंनद के अफेयर की बात नाबालिक आशिक को पता चला। तब उसने आंनद को सबक सिखाने का प्लान तैयार किया।

See also  बिलासपुर सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे और एमएस डॉ. एसके नायक सस्पेंड

अपने दोस्तों के साथ रची साजिश

नाबालिक प्रेमी ने अपने पूर्व प्रेमिका को पाने और उसके पति महेश को फसाने के लिए साजिश रची। जिसके बाद दोस्त शेष कुमार और राहूल साहू को इसकी प्लान में शामिल किया। मामले में मुख्य आरोपी (नाबालिग), राहुल साहू और शेष कुमार उर्फ साजन के खिलाफ धारा 302, 201, 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है। हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।

पर्स में रखा फोटो

इंस्टाग्राम से किया था डाउनलोड आनंद की हत्या के बाद पुलिस को मौके पर कुछ लेटर और पर्स मिला, जिसे नाबालिग ने अपने प्लान के तहत अपनी पूर्व प्रेमिका के पति महेश जो रायपुर मे रह रहा था को फंसाने के लिए लेटर में महेश का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखा था। घटना स्थल पर एक पर्स बरामद किया गया जिसमें युवती और उसके पति महेश की थी, जिसे आरोपी ने इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर प्रिंट कराया था।

पुलिस ने 15 घंटे में सुलझाया मामला

बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलीसेला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 दिसम्बर को हुए हत्या के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मुख्य आरोपी नाबालिग है। वहीं सह आरोपी शेष कुमार साहू उर्फ साजन और राहुल साहू हैं, जो मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी के हैं। मृतक आनंद और मुख्य आरोपी दोनों दोस्त थे। मृतक आनंद का उसकी पूर्व प्रेमिका के साथ अफेयर शुरू हो गया था। यही उसकी हत्या की वजह बनी। इसमें पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाला जिससे अरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।

See also  छत्तीसगढ़ : राजधानी में युवक की चाकू मारकर हत्या